न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले बगोदर में सोहराय पर्व के अवसर पर भव्य झूमर चाचैर का आयोजन किया गया. बगोदर-सरिया अनुमंडल के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड की प्राचीन संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन किया गया. बिना प्रशासनिक अनुमति के बावजूद, आयोजनकर्ताओं ने चार प्रमुख अखाड़ों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्ण और आचार संहिता का पालन करते हुए आयोजन किया.
मुख्यतः मढ़ला चौक, पोखरिया चौक, हेसला गेंदोडीह चौक, और विनोद बिहारी महतो चौक पर परंपरागत झूमर चाचैर का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र या राजनीतिक प्रतीक का प्रयोग नहीं किया गया. दस अखाड़ों में कुड़मी जनजाति समाज के प्रमुखों द्वारा विधिवत पूजा कर अखाड़ा का शुभारंभ किया गया. इसके बाद पारंपरिक मंडारिया और ढोल-नगाड़ों के साथ झूमर चाचैर की प्रस्तुति हुई, जिसमें पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया.
इस आयोजन में प्रमुख रूप से प्रवीण कुमार महतो, डालेश्वर महतो, हेमंत महतो, लखन महतो, जागेश्वर महतो, गोविंद महतो, करण महतो, केदारनाथ महतो समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम दिन के 12 बजे शुरू होकर संध्या 4 बजे तक चला. झारखंडी कला-संस्कृति के इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया. कार्यक्रम के समापन पर लोगों ने झारखंड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और इसे नई पीढ़ी तक पहुँचाने की प्रतिज्ञा की.