प्रशांत शर्मा
हजारीबाग/डेस्क:- हर तरफ भक्ति भाव का माहौल देखने को मिल रहा है हर लोग आस्था की ओर अग्रेषित हो रहे हैं इसी क्रम में झारखंड की राजधानी रांची मुन्ना शर्मा एवं जमशेदपुर से राहुल शर्मा पदयात्रा करते हुए राजस्थान की धरती खाटू श्याम जी जा रहे है, इस बीच हजारीबाग में श्याम भक्तों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात रात्रि विश्राम से पूर्व भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया सभी श्याम प्रेमी बाबा श्याम के अनेकों भजनों पर झूमते नजर आए, इस बीच बाबा श्याम का ज्योत भी लिया गया, उसके पश्चात उनका रात्रि विश्राम हजारीबाग मे हुआ और अगले दिन दोनो श्याम भक्त अपने निर्धारित स्थान की ओर अपना कदम बढ़ाए.
हजारीबाग के श्याम प्रेमियों ने बताया कि यह बड़ा ही खुशी का विषय है कि रांची एवं जमशेदपुर से पदयात्रा करते हुए श्याम प्रेमी खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे हैं जिनका स्वागत करने का सौभाग्य हम सभी को मिला. इस बीच भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया सभी ने बाबा श्याम के भजनों पर झूमते रहे.
रांची एवं जमशेदपुर के श्याम भक्तों ने बताया कि बाबा की इच्छा और श्याम प्रेमियों के विषम सहयोग से हम सभी अपने-अपने निर्धारित स्थान से यहां तक पहुंचे हैं और आगे भी सफलतापूर्वक चलते हुए बाबा के दरबार में पहुंचेंगे सभी श्याम प्रेमियों का सहयोग हमें मिल रहा है और बाबा का आशीर्वाद हमारे साथ है हम निश्चित रूप से अपने सफल मुकाम तक पहुंचेंगे हम विशेष रूप से हजारीबाग के श्याम भक्तों का भार प्रकट करते हैं जिन्होंने हम सबों का इतना बेहतर तरीके से स्वागत सम्मान किया