न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी की तैयारियां पूरी थी. बारात सज-धज कर निकल चुकी थी. बैंड-बाजा, बाराती, खुशियों की चहक लेकिन किसी को क्या पता था कि इस बारात का दूल्हा ही अचानक मौत का रास्ता चुन लेगा. उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया हैं.
खुशियों को लग गई नजर
रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौराहे से रवि कुमार (30) की बारात मऊ जिले के घोसी जा रही थी. लेकिन जैसे ही बारात गौरीगंज के सैठा चौराहे के पास पहुंची तभी अचानक दूल्हा गाड़ी से उतरकर फरार हो गया. परिजनों को लगा शायद किसी काम से निकला है लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई.
फोन पर करता रहा गुमराह
जब सबने दूल्हे से संपर्क किया तो वह फोन पर लगातार गुमराह करता रहा, कभी खुद को किसी होटल में तो कभी कभी बाजार में बता रहा था. लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी. रवि ने मन ही मन अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया था.
मालगाड़ी के सामने कूद कर दे दी जान
कुछ ही देर बाद खबर आई कि प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी के सामने खड़े होकर रवि ने खुदखुशी कर ली हैं. गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई हैं. स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल मीणा ने बताया कि लोको पायलट ने पॉइंटमेन चंदन कुमार को जानकारी दी, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.