झारखंडPosted at: मार्च 25, 2025 घाघरा में लगातार हो रही है चोरियां, खुलासा तो दूर अंकुश तक नहीं लगा पा रही है पुलिस

पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- घाघरा प्रखंड मुख्यालय में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं.सोमवार की रात्रि एक बार फिर चोरों ने पुलिस को धता देते हुए एक ही रात में तीन अलग अलग दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.चोरों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है.आप सहज अंदाजा सकते है. घाघरा थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर मुकेश कुमार अग्रवाल के किराना दुकान में बड़े ही आराम से चोरों ने₹10000 नगद एवं ₹5000 का किराना का सामान उड़ा ले गए . दूसरी घटना बाजार रोड में प्रदीप मिश्रा के दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया.लेकिन सफल नहीं हो पाए. तीसरी घटना घाघरा के हृदय स्थली कहे जाने वाले भीड़ भाड़ इलाका चांदनी चौक का है जहां चोरों ने एस्बेस्टस की छत को तोड़कर बिपिन साहू के गोला से लगभग ₹20000 नगद ले गए. हालांकि चोरी करते हुए पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई.चोर लाल रंग का हुडी पहने हुए इत्मीनान से दुकान का एस्बेस्टस को तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल होता है एवं घटना को अंजाम देने के बाद छत में लगे पाइप के सहारे ऊपर चढ़ जाता है. लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है. साथ ही पुलिस की सुस्त कार्यशैली से नाराजगी भी है. बताते चले की घाघरा प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पुलिस अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्वेदन करते हुए आरोपियों को पकड़ने में असफल रही है. पुलिस की विफलता के कारण चोरों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि अब वह थाना के बगल के दुकानों को निशाना बनाने में बाज नहीं आ रहे हैं.