प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: प्लस टू हाई स्कूल भरनो में बुधवार को गुमला डीईओ कविता खलखो द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में पहले उन्होंने क्लास 10 और 12 के विद्यार्थियों का क्लास लिया,जहां पाठ्यक्रम पूर्ण नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों से कहा अगर मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट अच्छा नही हुआ तो सभी शिक्षक नपेंगे. साथ ही उन्होंने रांची से आने वाले शिक्षकों को 8 किलोमीटर की दूरी तक रहने के आदेश दिये. वहीं डीईओ ने एचएम वरदानी टोप्पो को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने एसएमसी रजिस्टर, रोकड़ पंजी और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया. वहीं विद्यालय के शिक्षको में हुए मतभेद को लेकर एसएमसी द्वारा शिक्षा सचिव को दिए गए आवेदन की बारे में पूर्ब एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार प्रजापति से गहन पूछताछ किया गया. बताते चले कि प्लस टू हाई स्कूल भरनो की शिक्षिका अनिता रानी, सुनैना कुजूर और शिक्षक अजय मंडल के बीच हुए मतभेद के कारण डीईओ द्वारा शिक्षक अजय मंडल को पिछले छह महीने के अंदर तीन बार डेप्युटेशन कर दिया गया,जिसमें तीन क्रमशः स्थानों पर पहले डुमरी फिर सिसई और अब बसिया हाई स्कूल में डेपुटेशन में भेजा जा चुका है. फलस्वरूप वे काफी डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. मौके पर डीईओ द्वारा प्रचार्या वरदानी टोप्पो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.