प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड के मरासिली पंचायत के पंचायत भवन में मंगलवार को प्रखंड के ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित किया गया.बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो उपस्थित हुए.जिनका ग्राम प्रधानों द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.मौके पर विधायक जिग्गा सुसारन होरो सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को प्राप्त अधिकारों को जानने समझने की जरूरत है.क्योंकि वे प्रतिष्ठित व्यक्ति होते है,साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीणों को नशा पान से दूर रहने और शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है.विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार हाट में शराब बिक्री पर भी नाराजगी जाहिर की.उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के शिकायत पर विकास कार्यो उपेक्षा नहीं की जायेगी. ब्लॉक,अंचल,थाना,बैंक सभी जगह पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया.इस मौके पर बीडीओ अरुण सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान की पांचवी अनुसूची में ग्राम प्रधान के पास कई अधिकार और कर्तव्य होते हैं,ये अधिकार और कर्तव्य ग्राम के सभी कामों को करने के लिए होते हैं.जिनमें गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, विवादों का समाधान करना, ग्रामीण विकास के लिए आवंटित धन का सही इस्तेमाल करना,ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की निगरानी और मूल्यांकन करना बहुत से कार्य हैं.मौके पर सीओ अविनाश कुजर,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बड़ा,मुखिया सुकेश उराँव,ग्राम प्रधान बंधना उराव, सचिव जयराम खाड़िया समेत प्रखंड के 69 ग्राम प्रधान व अन्य उपस्थित थे.