Thursday, Feb 6 2025 | Time 04:43 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


भरनो प्रखंड के मारासिली पंचायत भवन में विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने किया प्रखंड के सभी ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक

भरनो प्रखंड के मारासिली पंचायत भवन में विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने किया प्रखंड के सभी ग्राम प्रधानों के साथ  की बैठक
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत

गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड के मरासिली पंचायत के पंचायत भवन में मंगलवार को प्रखंड के ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित किया गया.बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो उपस्थित हुए.जिनका ग्राम प्रधानों द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.मौके पर विधायक जिग्गा सुसारन होरो सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को प्राप्त अधिकारों  को जानने समझने की जरूरत है.क्योंकि वे प्रतिष्ठित व्यक्ति होते है,साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीणों को नशा पान से दूर रहने और शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है.विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार हाट में शराब बिक्री पर भी नाराजगी जाहिर की.उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के शिकायत पर विकास कार्यो उपेक्षा नहीं की जायेगी.  ब्लॉक,अंचल,थाना,बैंक सभी जगह पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया.इस मौके पर बीडीओ अरुण सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान की पांचवी अनुसूची में ग्राम प्रधान के पास कई अधिकार और कर्तव्य होते हैं,ये अधिकार और कर्तव्य ग्राम के सभी कामों को करने के लिए होते हैं.जिनमें गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, विवादों का समाधान करना, ग्रामीण विकास के लिए आवंटित धन का सही इस्तेमाल करना,ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की निगरानी और मूल्यांकन करना बहुत से कार्य हैं.मौके पर सीओ अविनाश कुजर,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बड़ा,मुखिया सुकेश उराँव,ग्राम प्रधान बंधना उराव,  सचिव जयराम खाड़िया समेत प्रखंड के 69 ग्राम प्रधान व अन्य उपस्थित थे.

 


 
अधिक खबरें
गुमला डीईओ ने प्लस टू हाई स्कूल भरनो का किया ओचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 7:47 PM

प्लस टू हाई स्कूल भरनो में बुधवार को गुमला डीईओ कविता खलखो द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में पहले उन्होंने क्लास 10 और 12 के विद्यार्थियों का क्लास लिया,जहां पाठ्यक्रम पूर्ण नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों से कहा अगर मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट अच्छा नही हुआ तो सभी शिक्षक नपेंगे.

चैनपुर प्रखंड में खाद्य सुरक्षा अधिनियम और कोप्टा एक्ट के तहत छापेमारी
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 7:25 PM

चैनपुर प्रखंड मुख्यालय पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और कोप्टा एक्ट 2003 के तहत सघन छापेमारी की गई. इस कार्रवाई का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार ने किया. छापेमारी के दौरान गुटका, सिगरेट, खैनी सहित विभिन्न खाद्य सामग्रियों की जांच की गई. छापेमारी के दौरान कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

भरनो प्रखंड के मारासिली पंचायत भवन में विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने किया प्रखंड के सभी ग्राम प्रधानों के साथ  की बैठक
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 7:13 PM

भरनो प्रखंड के मरासिली पंचायत के पंचायत भवन में मंगलवार को प्रखंड के ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित किया गया.बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो उपस्थित हुए.जिनका ग्राम प्रधानों द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.मौके पर विधायक जिग्गा सुसारन होरो सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को प्राप्त अधिकारों को जानने समझने की जरूरत है.क्योंकि वे प्रतिष्ठित व्यक्ति होते है,साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीणों को नशा पान से दूर रहने और शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है.विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार हाट में शराब बिक्री पर भी नाराजगी जाहिर की.उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के शिकायत पर विकास कार्यो उपेक्षा नहीं की जायेगी.

चैनपुर के पेरवाटोली गांव दिखा जंगली हाथी का आतंक, एक घर को किया क्षतिग्रस्त
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 5:36 PM

डुमरी प्रखंड के खेतली पंचायत अंतर्गत पेरवाटोली ग्राम में फुलमनी तिग्गा पति स्व. अगस्तुस तिग्गा के घर को जंगली हाथी ने धांसकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस संबंध में पीड़ित फुलमनी तिग्गा ने बताया कि रविवार की रात को लगभग 11 बजे एक जंगली हाथी ने उनके घर को ध्वस्त कर दिया जिससे वे भयभीत हैं और उन्हें घर धंसने के कारण रहने में काफी कठिनाई हो रही है. वहीं बताया कि लगभग एक माह पूर्व ही उनके पति की बीमारी से आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है. अभी वर्तमान में उनके साथ उनकी एक बेटी रहती है ऐसे में उन्हें भय के वातावरण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सूचना पाकर खेतली पंचायत के उप मुखिया जवाहर कवर ने मौके पर पहुंचकर हालचाल जाना वहीं पीड़ित परिवार को प्रशासन से क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा में मारपीट में एक व्यक्ति घायल, पीड़ित ने थाने में लगाई न्याय की गुहार
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 5:31 PM

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 50 वर्षीय कलादियूस तिर्की, जो कि सेमलाबरटोली का निवासी है, जो अपनी दीदी के घर बेंदोरा मेहमान आया हुआ था