देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 01, 2024 गुरमीत राम रहीम सिंह को 11वीं बार मिली सशर्त पैरोल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: साध्वियों के यौन शोषण और हत्या मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक राम रहीम ने सरकार से 20 दिन की पैरोल मांगी थी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है और इसी के चलते सरकार ने राम रहीम की पैरोल की अर्जी मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को भेजी थी, जिसे चुनाव आयोग ने शर्तों के साथ स्वीकार कर लिया है. हरियाणा में चुनाव से ठीक पहले राम रहीम की रिहाई से सवाल उठने लगे हैं कि आखिर हर बार चुनाव से पहले उसे पैरोल या फरलो कैसे मिल जाती है. आपको बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी. इसी दिन जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. हरियाणा में पहले 1 अक्टूबर को मतदान होना था, लेकिन आसोज अमावस्या पर्व के कारण चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव कर 5 अक्टूबर कर दिया.