न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में अब गुरूजी जींस और टी-शर्ट पहन कर स्कूल नहीं आएंगे. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर फरमान जारी किया है. शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है. स्कूल में रील्स बनाने, टी-शर्ट, जींस या कैजुअल ड्रेस पहनकर आने पर कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DEO को इस संबंध में पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं. विभाग का मानना है कि शिक्षकों का ऐसा व्यवहार छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. और इससे पढ़ाई का माहौल पर भी असर डालता है. इस प्रकार की निम्न स्तर की गतिविधियां स्कूलों में बढ़ती जा रही हैं, जिसमें शिक्षक रील्स बना रहे हैं. इस पर तुरंत रोक लगाने की आवश्यकता है.
विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल शिक्षा कैलेंडर में निर्धारित विशेष दिनों पर ही डांस और संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, और वे भी अनुशासित तथा शालीन तरीके से होंगे.
बता दें कि बिहार में शिक्षकों के वस्त्र चयन के संबंध में शिक्षा विभाग ने पहले ही निर्देश जारी किए हैं. तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों को औपचारिक वस्त्र पहनकर विद्यालय आने के लिए कहा गया था. हालांकि, उनके रवानगी के बाद शिक्षकों ने फिर से टी-शर्ट और जींस पहनना शुरू कर दिया.