न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जल जीवन मिशन मामले में छापेमारी के लिए जब ईडी की टीम हरेंद्र सिंह के आवास पहुंची तो गेट का ताला बंद पाया. ईडी की टीम हरेंद्र सिंह के आवास में ताला तोड़ के घुसी. इलेक्ट्रिक कटर मशीन मंगाया गया व स्थानीय थाना के सामने मेन गेट का ताला काटा गया. वहीं, ताला तोड़ने का वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया.
बता दें कि ईडी के अधिकारी जब हिरेंद्र सिंह के आवास के अंदर दाखिल हुए तो खाना खाने के बाद जूठा प्लेट मेज पर रखा हुआ था. वहीं उनके घर का एसी भी ऑन था. ऐसा प्रतीत होता है कि उसे ईडी के आने की पहले ही सूचना मिल गई थी. अब ED की टीम हिरेंद्र के आवास कि जांच करेगी. मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह के डोरंडा स्थित सरकार आवास पर भी ईडी की दबिश जारी है.