देश-विदेशPosted at: अगस्त 04, 2024 हरियाणा सरकार ने किसानों को लेकर किया बड़ा ऐलान, MSP पर फसल खरीदने का फैसला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा सरकार ने किसानों को लेकर रविवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज से हरियाणा सरकार किसानों की हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदारी करेगी. सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार देश की एकमात्र राज्य सरकार होगी जो किसानों की हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदेगी. हरियाणा सरकार का यह फैसला उस वक्त आया है जब किसान MSP पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी की कीमत अदा करने की घोषणा की है. इससे पहले देशभर में बड़े स्तर पर किसानों का प्रदर्शन भी देखने को मिला था. किसान MSP पर कानून बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं. अब हरियाणा सरकार के इस फैसले ने किसानों को बड़ी राहत दी है.