Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:18 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
झारखंड » हजारीबाग


प्रमंडलस्तरीय अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप का चैंपियन बना हजारीबाग, आयुक्त ने खिलाड़ियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

प्रमंडलस्तरीय अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप का चैंपियन बना हजारीबाग, आयुक्त ने खिलाड़ियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
प्रशांत शर्मा / न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में प्रमंडलस्तरीय अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सुमनलता टोपनो बलिहार की उपस्थिति में हजारीबाग और कोडरमा के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियों का जिला शिक्षा पदाधिकारी की अगुवाई में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बैंड टीम द्वारा बैंड परिचालन कर भव्य स्वागत किया गया.  

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी हार जीत की चिंता ना करते हुए अपनी मेहनत को जारी रखें. खेल रोमांचकारी और उत्साहवर्धक होता है साथ ही ये जिज्ञासु एवं अनुशासित बनाए रखने में सहायक होता है. वहीं क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सुमनलता टोपनो ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ ही खेल भी जरूरी है. खिलाड़ियों से यही उम्मीद और आशा करते हैं खिलाड़ी यह मैच जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और हमारे प्रमंडल और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे.  

इससे पहले खेल शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह ने कहा यह टूर्नामेंट बच्चों को विद्यालय स्तर से प्रखंड जिला होते हुए राज्य स्तर पर खेल कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करता है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुख्य अतिथियों को समापन समारोह में बहुमूल्य समय देने और प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सलग्न खेल शिक्षकों बीआरपी, सीआरपी, सहायक शिक्षकों व जिला अध्यक्ष को हृदय से आभार प्रकट किया.



कोडरमा को 3-0 से हराकर हजारीबाग बना टूर्नामेंट का चैंपियन

टूर्नामेंट का शुरुआती मैच हजारीबाग और रामगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें हजारीबाग 4-1  गोल से विजयी रहा, दूसरे मैच में धनबाद बोकारो में धनबाद 1-0 से, तीसरा मैच चतरा एवं गिरिडीह में चतरा टाई ब्रेकर द्वारा 4-0 से विजयी रहा. इस प्रकार हजारीबाग, धनबाद, चतरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं कोडरमा  सेमीफाइनल में प्रवेश किया. प्रथम सेमीफाइनल मैच कोडरमा एवं गिरिडीह के बीच हुआ. जिसमें कोडरमा 4-0 से और दूसरा सेमीफाइनल मैच हजारीबाग और धनबाद के बीच हुआ. जिसमें हजारीबाग 4-0 से जीत हासिल कर फाइनल में अपना स्थान बनाया. फाइनल मैच में कोडरमा को 3-0 से हराकर हजारीबाग चैंपियन बना. 

कार्यक्रम का फाइनल मैच बतौर मुख्य अतिथि आयुक्त किस्पोट्टा, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक टोपनो की उपस्थिति में खेला गया. कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों संग अन्य के द्वारा रंगीन गुब्बारा उड़ाकर किया गया. कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न करने की जबावदेही अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हजारीबाग, शालेंद्र कुमार, कुमार पी गौरव की थी. कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु खेल शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, पवन कुमार, किशोर कुमार, गोविंद गुप्ता, अनिल दास, अश्विनी श्रीवास्तव, मृत्युंजय वैष्णो, अनुप कुमार सुरेंद्र कुमार, महावीर महतो, उमेश कुमार दास, राजन ग्रूम, पंकज कुमार, प्रिया कुमारी, संजू कुमारी, चांदनी वर्मा, पुष्पा कुमारी, किरण, कुमारी, कुंवर प्रसाद, सागर कुमार, अमित शर्मा, अभिनव गुप्ता, प्रमोद कुमार, संतोष पटेल, दीपक मेहता, अनिरुद्ध राणा, संदीप वर्मा, विरेंद्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. विधि व्यवस्था में सीआरपी प्रविंद कुमार सिंह, ओमप्रकाश कुमार, अजय नारायणदास, अभय कुमार, संतोष कुमार गौतम प्रभु साव, श्रीकांत कुमार, आनंद कुमार, मुकेश कुमार, अनुपमा रानी, भीम गोस्वामी और संजय तिवारी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. समापन समारोह का मंच संचालन सीआरपी अनुपमा रानी ने किया.
अधिक खबरें
अवैध कोयला परिवहन की सूचना पर प्रशासन ने टोल प्लाजा पर चलाया जांच अभियान
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 12:13 PM

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार 6 सितंबर को कोयले के अवैध परिवहन के सन्दर्भ में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में कोयला लदे वाहनों की सघन जांच के लिए खनन विभाग को आदेश दिया गया.

विधायक अंबा की शह पर बहन ने किया खासमहल की जमीन और उसपर बने चांद कोठी के एक हिस्से को कब्जाने की साजिश
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 12:01 PM

हजारीबाग शहर के प्राइम लोकेशन डिस्ट्रिक मोड़ चौक पर अवस्थित खास महल के भूखंड पर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एंड फैमिली की नजर पड़ गई है, जो इस कीमती जमीन को हथियाना चाहता हैं. यह आरोप शहर के सम्मानित शिक्षक प्रोफेसर अनवर मल्लिक के है जिन्होंने विरोध में आवाज उठाई है और इसे लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय को पांच पृष्ठ वाला एक ज्ञापन भी सौंपा है.

हजारीबाग DC का लगा जनता दरबार, फरियादियों ने लगाई गुहार
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 8:35 PM

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना. उपायुक्त ने दर्जनों आमजन की समस्याओं व शिकायतों पर संबंधितों को निर्देश दिया. आज के जनता दरबार में शहरी सहित विभिन्न प्रखंडों से 25 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित कर समाधान की गुहार लगाई. जिनमें मकान मुआवजा, रोजगार, गंभीर बीमारी में मदद,

रीडिंग कैम्पेन: मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 8:28 PM

जिला समाहरणालय सभागार में "रीडिंग कैम्पेन: मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग" के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय सेमिनार में प्रारंभिक शिक्षा और पठन कौशल के महत्व पर विशेष जोर दिया गया. शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड द्वारा रूम टू रीड, IPEL और यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने पठन कौशल के विकास और बच्चों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की.

JHARKHAND TRAIN NEWS : आदित्यपुर स्टेशन पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 7:04 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है-1. दिनांक 07.09.24 से 28.09.24 तक गाड़ी संख्या 08152/ 08151 बरकाकाना- टाटा- बरकाकाना पैसेंजर