झारखंड » हजारीबागPosted at: जनवरी 03, 2025 नए साल में हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर अमन साहू के तीन शूटर गिरफ्तार, कहर बरपाने की थी तैयारी
9 एमएम के पांच पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद, गुफ़्त स्थान पर हो रही पूछताछ
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: नए साल में हजारीबाग पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने, बताने से परहेज कर रही, मगर स्वीकार कर रही बड़ी सफलता मिली है, जिसका खुलासा जल्द कर दिया जाएगा. पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के तीन शूटरों को धर दबोचा है. जिले के किसी थाने में उनसे गहन पूछताछ की जा रही हैं. उनके पास से 9 एम एम के पांच पिस्टल और भारी तादाद में कारतूस भी बरामद किया गया है. ये शूटर बिहार से बुलाए गए थे. शूटरों के निशाने पर एक बड़ी हस्ती थी. इनके निशाने पर कौन था इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पकड़े गए शूटरों में बिहार का नामी शूटर अंकुर पाण्डेय भी बताया जा रहा है. इसके अलावा शूटरों का रिसीवर चरही थाना क्षेत्र का आशुतोष उर्फ छोटू भी गिरफ्तार अपराधियों में शामिल है. इनके पास से 200 की संख्या में कारतूस भी बरामद किया गया हैं. इनकी निशानदेही पर तफ़जुल अंसारी नामक एक अन्य शूटर को भी दबोचा गया है.