Saturday, Nov 2 2024 | Time 10:02 Hrs(IST)
  • गृहमंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा आज, प्रदेश कार्यालय में आयोजित दो बैठक में होंगे शामिल
  • सो जाओ वरना Norman आ जाएगी! Annabelle के बाद छाया Norman का कहर, भूल से भी न ले आए यह भूतिया गुड़िया
  • बदमाशों ने रुकवानी चाही कार, न रुकने पर दे मारा पत्थर, बच्चे को आई गंभीर चोट, Video हुआ वायरल
  • बदमाशों ने रुकवानी चाही कार, न रुकने पर दे मारा पत्थर, बच्चे को आई गंभीर चोट, Video हुआ वायरल
  • Weather Update: धीरे-धीरे दस्तक दे रही है ठंड, दोपहर में गरमी का अहसास; जानें झारखंड में कब से शुरू होगी ठंड
  • कार्तिक शुल्क प्रतिपदा पर करें गोवर्धन पर्वत की पूजा, जानें इस पर्व का शुभ मुहूर्त और इसकी विधि
झारखंड


दीपों की रोशनी से जगमगा उठा "झीलों का शहर" हजारीबाग, आतिशबाजियों के साथ मनाया दीपोत्सव का पर्व

दीपों की रोशनी से जगमगा उठा

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दीपावली शुक्रवार को विश्व भर में सहित हजारीबाग में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई. इस बार लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में दिवाली श्रद्धापूर्वक मनाई गई. दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजार सज धज कर तैयार हो गई थी. बड़े बड़े इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से चमकते दिखे. दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी. बाजारों में भी पूरे दिन तक रोनक छाई रही. इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही खूब पटाखे भी जलाए. 
 
खूब बिकीं फूल मालाएं और मिठाइयां
दिवाली के दिन बाजार लोगों के लिए सजकर तैयार थे. लोगों ने सुबह से ही मिठाई और पटाखों की दुकानों पर खरीदारी प्रारंभ कर दिए थे. मिठाइयों और सजावट के सामान खरीदने के लिए लोगों का विशेष रुझान देखने को मिल रहा था. पूजा में फूलों का विशेष महत्व हैं. इसलिए दीपावली के दिन फूलों का बाजार गर्म रहा. इस वर्ष गेंदा फूल 40 से 45 रु लरी बाजारों में बिकी हुई हैं.
 
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लोगों ने दी बधाइयां
दिवाली के अवसर पर लोगों ने दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर अपने जानकारों को बधाइयां देने से की. फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित सभी इंटरनेट मीडिया पर दिवाली के मैसेज दिनभर चलते रही, जो लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से नहीं मिल सके. उन्होंने फोन पर ही शुभकामनाएं दीं. वहीं इंटरनेट पर वीडियो और फोटो डालकर लोगों ने दिवाली का जश्न भी दिखाया.
 
 
लोगो ने गाजे बाजे के साथ की पूजा-अर्चना
शहर के कई प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना के दौरान गाजे बाजे के साथ मंत्र उच्चारण किया गया. वही प्रतिष्ठान संचालकों ने बताया कि माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना के दिन हम अपने प्रतिष्ठान में गाजे-बाजे के बीच पूजा अर्चना करते है यह लगभग पिछले 11 सालों से होता आ रहा हैं. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे.
 
आकर्षक रंगोली सभी को अपनी और आकर्षित किया
दीपावली पर मंदिर से लेकर घरों की दहलीज पर मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी में महिलाएं एवं घर की बच्चियों के द्वारा आकर्षक रंगोली तैयार किया गया. शाम को मुहूर्त के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा भी विधिवत रूप से की गई. महिलाएं एवं बच्चियों ने बताया है कि रंगोली बनाना शुभ माना जाता हैं. घर की दहलीज मुख्य द्वार पर पूजा घर में या रंगोली बनाई गई. प्रतिष्ठानों में पुरोहितों ने पूजा कराई. साथ ही बही-खाता की पूजा कर उसकी शुरुआत की गई. दीपावली पर दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगे बल्ब और झालरों से सजाया गया था. कोरोना के तीन साल बाद लोगों ने जमकर खुशियां बांटी. तीन साल बाद लोगों ने भयमुक्त होकर आतिशबाजी की. पूरा शहर दीपावली की खुशियों में डूबा रहा. खुशहाली के इस त्योहार में शाम होते ही मुख्य बाजार सहित शहर का हर इलाका रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया. इस मौके पर लोगों ने मंदिरों में दीप जलाए. इसके बाद दुकानों, प्रतिष्ठान एवं घरों में दीप जलाए. संध्या समय धर्मस्थान और काली मंदिर सहित काली पूजा मंदिर में पुष्पांजलि और में दीप जलाने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगी रही. लोगों ने धर्मस्थान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी दीप जलाए.
 
अधिक खबरें
Weather Update: धीरे-धीरे दस्तक दे रही है ठंड, दोपहर में गरमी का अहसास; जानें झारखंड में कब से शुरू होगी ठंड
नवम्बर 02, 2024 | 02 Nov 2024 | 7:44 AM

जिले में अब रातें ठंडी और दिन गर्म होने लगी है. मौसम अब धीरे-धीरे करवट ले रहा है और ठंड दस्तक देने लगी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 नवंबर को हैदरनगर और सेन्हा में करेंगे जनसभा को संबोधित
नवम्बर 01, 2024 | 01 Nov 2024 | 8:59 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 नवंबर को 11:00 से पलामू जिले के हुसैनाबाद के हैदरनगर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.वह दोपहर 2:00 बजे से लोहरदगा जिले के बिशनपुर के सेन्हा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

दिनदहाड़े बाइक हुई चोरी, चोर सीसीटीवी में हुए कैद
नवम्बर 01, 2024 | 01 Nov 2024 | 8:20 AM

शहर में दिनदहाड़े बाइक की चोरी हो गई. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के सुंदरपुर निवासी सचिन महतो की हीरोहोंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक दिन करीब एक से दो बजे के बीच चोरी हो गई.

भाजपा के विकास कार्यों पर चर्चा करने पर कांग्रेस समर्थकों ने की मारपीट, कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है,BJP समर्थकों को डराया धमकाया जा रहा: रागिनी सिंह
नवम्बर 01, 2024 | 01 Nov 2024 | 8:32 AM

झरिया में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी से चुनावी पारा चढ़ा हुआ है.यहां चुनावी चर्चा होते-होते बात नोबत मारपीट तक पहुंच गई है.झरिया थाना क्षेत्र को देर रात झरिया गोल बिल्डिंग के समीप कुछ लोग दोनों प्रत्याशियों की जीत - हार की चर्चा कर रहे थे.इसी दौरान कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा के समर्थकों पर दबाव बनाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करना होगा.इसी बीच विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई.