देश-विदेशPosted at: अगस्त 21, 2024 शादी करने को लेकर बना रहा है दबाव, अब तक 87 नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है महिला, ये है मामला..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लखनउ के थाने से एक हैरान करने वाली खबर आई है जहां एक महिला कांस्टेबल को एक युवक पिछले कई दिनों से फोन पर परेशान कर रहा है. युवक अलग-अलग नंबरों से कॉल कर महिला को परेशान कर रहा है. अलग अलग नंबर से कॉल कर शादी को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. महिला कांस्टेबल सिरफिरे की 87 नंबरों को अभी तक ब्लॉक कर चुकी है. फिर भी अलग अलग नंबरों से फोन कर धमकी देता रहता है. फिलहाल महिला कांस्टेबल ने सिरफिरे के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवा चुकी है. पुलिस कासंटेबल में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसमें प्रयाग राज का अंशुमन पांडे नाम का एक लड़का पिछले कई महिनों से लगातार फौन कर के परेशान किया करता था. यहां तक की गंदा मैसेज भी भेजा करता था. कई बार महिला परेशान होकर अपने कलिग को फोन दे दिया जिसने उसे फोन न करने को लेकर मना भी किया पर युवक ने नहीं माना और फिर भी फोन करते रहा. युवक कभी महिला कांस्टेबल को बदनाम करने की धमकी देता तो कभी नौकरी से हटाने को लेकर धमकी. महिला के मुताबिक आयुष्मान दो लाख रुपए की डिमांड की थी न देनें पर थाने के बाहर हंगामा करने की धमकी भी दी थी. महिला की फोटो भी वायरल करने को लेकर बोला था. लगातार महिला कांस्टेबल से शादी करने को लेकर दबाव बना रहा था और धमकी भी दे रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.