न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक शादीशुदा दंपति के जीवन में उसका जीवन साथी उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. दोनों के दूसरे का साथ देकर अपने जीवन के हर मुश्किलें को दूर करते है. ऐसी ही वह ख़ुशी-ख़ुशी अपना जीवन जीते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है जिससे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. एक पति ने बहुत ही बेरहमी से अपनी पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. यही नहीं हत्या करने के बाद उसने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है.
कहा की है घटना?
मध्य प्रदेश के इंदौर के अन्नपूर्ण थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी की यह घटना है. यहां शुरावार 04 अप्रैल को 70 वर्षीय बुजुर्ग ताराचंद ने अपनी ही पत्नी सीमा की हत्या उसपर कैंची से कई बार वार करके कर दिया. यही नहीं उसने तीसरी मंजिल से कूदकर खुद की भी जान दे दी थी. इस मामले की जानकारी जैसे ही इलाके में हुई वैसे ही सभी लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली वह घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि बुजुर्ग ताराचंद लंबे समय से कोई काम नहीं करता था.
हत्या की धमकी देता था ताराचंद
ताराचंद कुछ काम नहीं करता था. ऐसे में वह केवल घर मे बैठे-बैठे बीड़ी पीता था. इसके अलावा वह दिन हो या रात TV पर हमेशा सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसी सीरियल देखता था. ऐसे में ताराचंद के इस हरकत को देखते हुए घर के हर कमरे में परिजनों ने CCTV कैमरे लगवाए थे. ताराचंद के ऊपर परिजनों के हमेशा से ही शक था कि वह किसी दिन ये सीरियल देखकर कोई बड़ी घटना को अंजाम देगा. अपने बेटों से ताराचंद बार बार यह कहता था कि वह उनकी मां को चाकू मार देगा, कैंची मार देगा.
पत्नी को उतारा मौत के घात और कर ली आत्महत्या
अपने एटीट्यूड के साथ ताराचंद एकांकी जीवन जी रहा था. ऐसे में उसकी हिंसात्मक प्रवृत्ति लगातार बढ़ती ही जा रही थी. इस बीच उसने अपनी पत्नी सीमा की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद की भी जान दे दी. बहरहाल सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसी TV सीरियल में क्रिमिनल एक्टिविटी को ही दिखाया जाता है. ऐसे में अट्रैक्ट क्राइम की घटना को कई लोग अंजाम देते है. ऐसे में ताराचंद को अच्छे से पता था कि क्राइम करने के बाद क्रिमिनल का क्या हश्र होता है. उसने यह बात को सोचकर तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.