किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: जारी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांड टोली जरडा स्कूल प्रधानाध्यापिका के द्वारा बच्चों से साफ सफाई का काम कराने का मामला प्रकाश में आया हैं. प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों से विद्यालय परिसर में झाड़ू लगवाया गया. साथ ही गोबर से लिपाई पुताई कराई गई. वहीं कुछ बच्चों से विद्यालय का कुर्सी भी धुलवाया गया. वहीं कुछ बच्चे कमरे में खुद से पढ़ाई कर रहे थे जबकि कुछ बच्चे बाहर साफ सफाई कर रहे थे. वहीं कक्षा में बिना शिक्षा के ही बच्चे स्वयं पठन-पाठन करते देखे गए. लोगों ने बताया अक्सर ऐसा मामला देखने को मिलता हैं.
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका हिल्डा मिंज से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. ग्रामीणों ने बताया विद्यालय में ठीक ढंग से पठन-पाठन नहीं होता हैं. बच्चे विद्यालय जाकर खेलते कूदते है और घर आ जाते हैं. एक ओर सरकार बच्चों की पढ़ाई लिखाई और विद्यालय को दुरुस्त करने में करोड़ों रुपए खर्च करती हैं. वहीं शिक्षक पढ़ाई लिखाई कुछ करते नहीं और सिर्फ वेतन लेते हैं. ज्ञात हो की शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूली बच्चों से निजी या विद्यालय का कार्य नहीं कराना हैं. बावजूद नियमों को ताक में रखकर प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों से विद्यालय परिसर की साफ सफाई और गोबर से लिपाई पुताई कराई गई हैं.