झारखंड » गुमलाPosted at: अगस्त 07, 2024 स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुखिया अमृता देवी और एमलेन कुल्लू को किया सम्मानित
बसिया के कोनबीर और बनई पंचायत हुए पूर्ण रूप से टीवी मुक्त
नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बसिया /डेस्क: गुमला जिले के बसिया प्रखंड के दो पंचायत हुए टीबी मुक्त, बसिया के कोनबीर और बनई पंचायत को गंभीर बीमारी टीबी से पूर्णता मुक्ति मिल गई है. यहाँ एक भी टीबी के मरीज नहीं मिले. इस बीमारी की रोकथाम में इन दोनों पंचायत के मुखिया एमलेन कुल्लू और अमृता देवी की अहम भूमिका रही.जिसे लेकर राज्य की राजधानी रांची मे आई पी एच ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान दोनों मुखिया को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र देकर और सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, राज्य यक्ष्मा अधिकारी कमलेश मिश्रा, निदेशक इमरान एवं गुमला जिला के यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर गणेशा राम और जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विनय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे. पूरे झारखंड में 38 पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किया गया.