न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज, सोमवार (6 जनवरी 2025) को राजधानी रांची में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें राज्यभर से लाखों महिलाएं शामिल होंगी. इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया हैं. यह कार्यक्रम नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित की गई है. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री लाभुकों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि 2500 रुपये भेजेंगे. कई लाभुकों के खाते में योजना अंतर्गत बढ़ी हुई सम्मान राशि भेजी जा चुकी है, बचे हुए सभी लाभुकों के खाते में 06 जनवरी यानी आज डीबीटी के जरिए सम्मान राशि ट्रांसफर की जाएगी.
मुख्यमंत्री लाभुकों के खाते में भेजेंगे सम्मान राशि
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना की राशि जनवरी में एक नहीं बल्कि दो किस्त के रूप में महिलाओं को मिलेगी. जनवरी के महीने में महिलाओं के अकाउंट में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दोहरी सौगात मिलेगी. जिन महिलाओं को दिसम्बर महीने में राशि ट्रांसफर नहीं हुई है, उनके खाते में तो 2500 रुपयों की राशि तो जायेगी ही, उसके बाद दूसरी किस्त 15 जनवरी को सभी लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किये जाने की संभावना है.
3-4 लाख महिलाएं होंगी कार्यक्रम में शामिल
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में पूरे राज्य से तीन से चार लाख महिलाएं शामिल होंगी. दूसरे जिलों से आने वाले लाभुकों के आवागमन, अल्पाहार, वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारियों पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा बारीकी से नज़र रखी जा रही है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.
लोक कलाकार नृत्य-संगीत की देंगे प्रस्तुति
मंईयां सम्मान योजना के इस राज्यस्तरीय समारोह में लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे. कलाकारों द्वारा गीत-नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. आधुनिक नागपुरी गायक पवन राय, कुडुख गायक सुरेंद्र कुजूर और सादरी गायक इग्नेश कुमार अपनी गायकी से लोगों के मंत्रमुग्ध करेंगे. समारोह में झारखंड के पारंपरिक नृत्यों जैसे पाइका, छऊ आदि का भी कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा.