झारखंडPosted at: नवम्बर 24, 2022 समरी लाल के निर्चाचन को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जारी है सुनवाई
न्यूज 11 भारत
रांची. 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में सुरक्षित कांके विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रहे सुरेश बैठा की निर्वाचन याचिका पर हाईकोर्ट में गुरुवार को जारी रही. मामले पर शुक्रवार को भी सुनवाई होगी. मामले में भाजपा विधायक समरी लाल के आठवें गवाह बसंत राम का दर्ज किया गया. बसंत राम ने भी अपने बयान में कहा कि समरी लाल का परिवार आजादी से पहले से रांची में रह रहा है, इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध नही है. अदालत में समरी लाल की ओर से यह बताया गया कि कुल 15 गवाह उनके द्वारा प्रस्तुत जायेंगे. याचिकाकर्ता सुरेश बैठा की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, विभाष सिन्हा और अविनाश अखौरी ने पक्ष रखा. वहीं विधायक समरी लाल की ओर से अधिवक्ता अमर कुमार सिन्हा ने दलीलें प्रस्तुत की.. बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कांके विधानसभा की आरक्षित सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बैठा और बीजेपी के प्रत्याशी समरी लाल चुनाव लड़े थे. इसमें भाजपा प्रत्याशी समरी लाल को निर्वाचित घोषित किया गया था. कांग्रेस उम्मीदवार रहे सुरेश बैठा ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर समरी लाल के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है. इसके पीछे उन्होंने आधार दिया है कि समरी लाल द्वारा चुनाव के दौरान दिया गया जाति प्रमाण पत्र गलत है.