न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: CO मुंशी राम की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई. ACB की विशेष कोर्ट ने अभियोजन पक्ष से केस डायरी की मांग की. याचिका पर अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी.
रिश्वत मामले में जेल में बंद तत्कालीन सदर सीओ मुंशी राम की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. यह सुनवाई एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के स्पेशल कोर्ट में होगी. मुंशी राम ने 7 जनवरी को जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद अब कोर्ट में इस पर फैसला किया जाएगा.
बता दे कि, बीते 2 जनवरी को एसीबी की टीम ने मुंशी राम को 37 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी सीओ ने शिकायतकर्ता से जमीन के सीमांकन के लिए 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी लेकिन बाद में 37 हजार रूपए का सौदा तय हुआ. शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से पहले ही एसीबी को सूचना दी थी, जिसके बाद जाल बिछाकर सीओ को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद मुंशी राम के मोरहाबादी स्थित फ्लैट पर एसीबी ने छापेमारी की थी. उस छापेमारी में 11.42 लाख कैश बरामद किया गया था.