न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान गिरने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया हैं. विशेष रूप से कोडरमा, पलामू, गढ़वा, लातेहार और साहिबगंज में दिनभर की धूप भी बेअसर रही और लोग सर्द हवाओं से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहे.
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी आज भी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं हैं. ठंडी पछुआ हवा के कारण हड्डियां जमा देने वाली सर्दी जारी रहेगी, जिससे धूप में भी कोई राहत नहीं मिलेगी. इसके अलावा, कुछ जिलों में सुबह के समय घना कोहरा और शाम को शीतलहर का असर रहेगा, जिससे असहजता महसूस हो सकती हैं.
शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, कोडरमा, गोड्डा, साहिबगंज और बोकारो के लिए शीतलहर और कोहरे को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया हैं. इन इलाकों में लोगों को सर्दी से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं.
कब मिलेगी राहत?
हालांकि, अच्छी खबर यह है कि अगले दिन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड का असर कुछ कम हो सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के पहले हफ्ते से मौसम में बदलाव होगा और बसंत ऋतू का आगमन होते ही तापमान में सुधार देखने को मिलेगा.
झारखंड में ठंड के कहर से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का ज्यादा इस्तेमाल करें. सुबह-शाम के वक्त विशेष सावधानी बरतें.