झारखंडPosted at: जनवरी 21, 2025 बिहार का मॉडल अपनाएगा परिवहन विभाग, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा विशेष स्टिकर, सड़क पर बढ़ेगी सुरक्षा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के बाद अब झारखंड में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई योजना लागू होने जा रही हैं. परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया है, जिसके तहत वाहन चलाते समय वरिष्ठ नागरिकों को मदद देने के लिए विशेष स्टीकर दिए जाएंगे. यह स्टीकर वाहन पर चिपकाने से अन्य ड्राइवरों को पता चल सकेगा कि गाड़ी में वरिष्ठ नागरिक है, जिससे वे और अधिक धैर्यपूर्वक ड्राइव करेंगे. यह पहल खासतौर पर उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जो खुद से वाहन चलाते हैं.