न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज, (17 फरवरी )सोमवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मामले में सुनवाई होगी. इस सुनवाई में ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में ईडी ने अपील की है कि पूजा सिंघल को कोई भी महत्वपूर्ण पद न दिया जाए. इसके अलावा, सरकार से यह अपील किया गया है कि पूजा सिंघल को कोई निर्देश जारी किया जाए.
बता दें कि 28 महीनों तक जेल में बंद रही निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को 7 दिसम्बर 2024 को PMLA कोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद जनवरी 2025 मे राज्सय रकार ने उनका निलंबन वापस लेते हुए उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान देने को कहा था. लेकिन हाल ही में ईडी ने एक याचिका विशेष न्यायालय में दायर की हैं. जिसमें ईडी ने कहा कि पूजा सिंघल को अभी कोई महत्वपूर्ण पद देना जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है.
ईडी ने यह भी कहा कि यदि राज्य सरकार उन्हें कोई विभाग सौंपती है, तो वे अपने पद का दुरुपयोग कर मामले को प्रभावित कर सकती हैं. इस याचिका पर पूजा सिंघल की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है, जिसके बाद अब दोनों पक्षों की बहस होगी.
बताते चले कि 5 मई 2022 को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बेहिसाब नकदी और निवेश से जुड़ी अहम जानकारी मिली थी. और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी. वहीं, 11 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था.