प्रिंस यादव/न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: सूर्यदेव के तेवर सख्त होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है पारा 46 डिग्री के करीब पहुंचते ही बिजली को गर्मी का करंट लगने लगा है यही कारण है शहर और ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज बड़ी समस्या बनी हुई है लो-वोल्टेज होने से घरों में ठंड पाने के उपकरण धीमी गति से घूम रहे हैं मौसम की बेरुखी से जहां लोग परेशान हैं वहीं बिजली विभाग शिथिलता भी लोगों पर भारी पड़ रहा है एक और हीट वेव से लोग जहां झूलसने को मजबूर हैं वहीं बिजली विभाग के ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है प्रचंड गर्मी में बिजली व्यवस्था और लाचार हो गई है चिलचिलाती धूप उसम भरी गर्मी से जनजीवन प्रतिकूल असर पड़ रहा है लेकिन बिजली विभाग भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के बलबड्डा घनकुडिया चौरा भैरोनगर सहित दर्जनों गांव में कई दिनों से इस लो वोल्टेज के कारण भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस इलाके में लौ वोल्टेज के कारण जहां लोग भीषण गर्मी के इस मौसम में चिलचिलाती धूप से परेशान हैं वहीं लौ वोल्टेज के कारण घरों में लगे कूलर पंखा और एसी गर्मी में शोभा की वस्तु बना हुआ है नलकूपों से पेयजल आपूर्ति भी बाधित है इस मामले पर बिजली विभाग के अधिकारी दीपक कुमार ने कहा है ग्रिड से ही लो वोल्टेज कम आ रहा है जब इस बारे में विभाग के अधिकारी से कहा इसे कैसे समाधान किया जाए तो उन्होंने कहा ग्रिड से कम वोल्टेज आ रहा है कहा जहां से बिजली सप्लाई ग्रिड को दिया जा रहा है वहीं से ही लो वोल्टेज कम दिया जा रहा है विभाग के अधिकारी ने कहा हम लोगों के यहां ऐसा कोई प्रॉब्लम नहीं है ऊपर से ही ऐसा प्रॉब्लम आ रहा है.