न्यूज 11 भारत
रांची :झारखंड में मानसून के लेकर अनिश्चतिताओं का दौर बरकरार है. राज्य में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. एक बार फिर ये प्रदेश में सक्रिय हो रहा है, ऐसे में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, 29 जुलाई से 1 अगस्त तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से भारी बारिश होने की संभावना
साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग को दिए जानकारी के मुताबिक ओडिशा, गैंग्टोक, पश्चिम बंगाल और झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. जिसको लेकर ये उम्मीद जताई जा रहीं है. इसका असर राज्य के कई जिलो में दिखेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 3 अगस्त तक राज्यभर में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं 29 जुलाई से 1 अगस्त तक राज्य के कई इलाकों में भारी वर्षा का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की आशंका है..29 जुलाई के बाद पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है.वहीं 30 जुलाई को गढ़वा, लातेहार, गुमला सिमडेगा व निकटवर्ती मध्य भागों यानी पलामू, लातेहार, लोहरदगा और खूंटी में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.इसके बाद 31 जुलाई को बोकारो, रामगढ़, रांची, धनबाद, जामताड़ा और देवघर में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान है.जबकि 1 अगस्त को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. जिसको लेकर किसानों में उत्साह देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें - विरोधियों के घर क्या खिचड़ी पक रही हैं उसकी तांका-झांकी नहीं करते- CM हेमंत