झारखंडPosted at: मई 17, 2024 हेमंत सोरेन को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, मंगलवार को होगी अंतरिम जमानत पर सुनवाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. शुक्रवार को हुई सुनवाई में ED की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा सका. जिसके बाद कोर्ट ने ED को मंगलवार तक ED को जवाब दाखिल करने को कहा है. बता दें कि हेमंत सोरेन ने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी. जिसपर न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने सुनवाई हुई. अब हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होगी.