न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से ईडी की टीम अगले तीन दिनों तक फिर से पूछताछ करेगी. बता दें, कोर्ट ने ईडी को तीन दिनों के रिमांड अवधि के लिए मंजूरी दे दी है. आज हेमंत सोरेन को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया था पेशी के दौरान ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट से चार दिनों के रिमांड की मांग की थी. बता दें, हेमंत सोरेन से रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही है.
इससे पहले 10 दिनों के ED रिमांड पर थे हेमंत सोरेन
आपको बता दें, इससे पहले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को दो बार पांच-पांच दिनों के यानी की 10 दिनों की रिमांड पर लिया था. वहीं आज रिमांड अवधि खत्म हो रही है जिसके बाद फिर से ईडी की टीम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची है. हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचाया गया है. वहीं अगर कोर्ट के तरफ से ईडी को रिमांड अवधि पर मंजूरी नहीं मिलती है तो ऐसे में हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में फिर से खेलगांव के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया जाएगा.
31 जनवरी 2024 को ईडी ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें, कि किसी भी मामले में आरोपी को गिरफ्तारी के 14 दिनों तक ही पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है. वहीं ईडी ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 10 दिनों के रिमांड पर लिया था. और मामले में उनसे पूछताछ की है. हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी 2024 की रात गिरफ्तार किया था. इसको देखते हुए ईडी अधिकतम 13 फरवरी तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने को अधिकृत है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, छाये बादल, आज से बन रहे बारिश के आसार
बताते चले कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर 1 फरवरी को अदालत में पेश किया था. जहां से उन्हें जेल भेज दिया. 3 फरवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को जेल से अपने साथ ले गई थी.