न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल का स्वागत हर किसी के लिए खास होता है लेकिन दुनिया के कुछ देशों में इसे मनाने के तरीकों में हैरान करने वाली परंपराएं और अजीबोगरीब टोटके हैं. जहां एक ओर लोग पार्टी और जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत करते है तो वहीं कुछ देशों में लोग इस मौके पर ऐसी रीतियों का पालन करते है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाती हैं. तो आइए जानते है दुनिया के 5 देशों की कुछ अजीबोगरीब परंपराओं के बारे में:
समंदर के ठंडे पानी में डुबकी लगाते है लोग
नीदरलैंड में लोग नया साल शुरू करने से पहले एक अनूठी परंपरा का पालन करते हैं. वे समंदर के ठंडे पानी में डुबकी लगाते है, जिसे 'पोलर बियर प्लंज' कहा जाता हैं. मान्यता है कि ठंडे पानी में डुबकी लगाने से पूरे साल शरीर और आत्मा में ताजगी बनी रहती है और एक नई शुरुआत होती हैं. इसके अलावा लोग गहरे तले हुए आटे की बॉल भी बनाती है ताकि बुरी आत्माएं दूर भागें और खुशहाली बनी रहे.
सूटकेस लेकर टहलने की परंपरा
कोलंबिया में लोग 31 दिसंबर को खाली सूटकेस लेकर टहलते हैं. यह अंधविश्वास है कि ऐसा करने से नए साल में यात्रा और रोमांच का भरपूर आनंद मिलेगा. सूटकेस लेकर घूमना एक तरह से अगले साल की यात्राओं के लिए शुभ माना जाता हैं. अगर आप भी यात्रा के शौक़ीन है तो इस अजीबोगरीब परंपरा को ट्राई कर सकते हैं.
खिड़कियों से फेंकते है पुराने फर्नीचर
इटली के नेपल्स शहर में लोग नए साल के आगमन से पहले अपनी खिड़कियों से पुराने फर्नीचर बाहर फेंक देते हैं. उनका मानना है कि यह पुराने साल की बुरी यादों और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देता है और साथ ही एक नई शुरुआत का रास्ता खोलता हैं. यह परंपरा भी पुराने सामानों को छोड़ने और नए जीवन की ओर बढ़ने का प्रतीक माना जाता हैं.
पुतले जलाना
इक्वाडोर में लोग नए साल की रात को पुतले जलाकर पुरानी दुखद घटनाओं को अलविदा कहते हैं. यह पुतले आमतौर पर पुराने कपड़ों से बनाए जाते है और इन्हें अग्नि के हवाले किया जाता हैं. यह पुतले आमतौर पर पुराने कपड़ों से बनाए जाते है और इन्हें अग्नि के हवाले किया जाता हैं. लोग मानते है कि इससे पिछले साल के बुरे वक्त को भुलाकर, नए साल में अच्छा भाग्य मिलेगा. कुछ लोग तो हर महीने के अंत में भी यही परंपरा निभाते हैं.
घर में रखते है गोल वस्तुएं
फिलीपींस में गोल आकार को समृद्धि और भाग्य का पप्रतीक माना जाता हैं. इस दिन लोग गोल वस्तुएं जैसे फल, सिक्के या अन्य गोल चीजें अपने घर में रखते है ताकि उन्हें अच्छी किस्मत मिले. इसके अलावा कुछ लोग जेब में सिक्के लेकर भी घूमते है ताकि नए साल में धन की कोई कमी न हो.