झारखंडPosted at: अक्तूबर 25, 2024 हेरहंज पुलिस ने जंगल में पड़ा एक नर कंकाल किया बरामद
न्यूज11 भारत
हेरहंज/डेस्क: हेरहंज थाना पुलिस ने एक नर कंकाल के अवशेष को बरामद किया है. थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के कटांग ग्राम के बरखेता टोला के जंगल में एक नर कंकाल पड़ा हुवा है. उक्त सूचना के सत्यापन की पुष्टि हुई. जिसमें अज्ञात नर कंकाल को सूचना स्थल से बरामद कर सभी आवश्यक कारवाई करने के बाद जांच हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है. चिकित्सीय जांच रिपोर्ट आने के बाद इस सम्बंध में अग्रिम कारवाई की जाएगी.