क्राइमPosted at: फरवरी 12, 2024 सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए भर्ती
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हाल के दिनों में अपराधिक मामलों में तेजी देखने को मिली है. रांची में एक बार फिर गोलीबारी हुई है. रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र गोली चली. तीन-चार की संख्या में आए अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोलीबारी में घायल व्यक्ति को आनन- फानन में प्लास हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई.
यह घटना रविवार देर रात सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली की है. जहां देर रात घर लौट रहे अधिवक्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. फायरिंग में जख्मी अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.