झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ देवघर सिविल कोर्ट में चल रहे ट्रायल पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान विवादास्पद भाषण देने से जुड़े मामले में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. देवघर सिविल कोर्ट में चल रहे ट्रायल पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. मंगलवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर सुनवाई हुई. उनकी तरफ से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव, पार्थ जालान और शिवानी जालूका ने कोर्ट में बहस की. बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान देवघर के कुंडा थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसी केस का ट्रायल देवघर सिविल कोर्ट में चल रहा था, जिसपर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.