प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम ही नही ले रहा है. पिछले एक महीने से हाथी का उत्पात लगातार जारी है. प्रत्येक दिन हाथी किसी न किसी ग्रामीणों के घरों और खेतो में फसलों को बर्बाद कर रहा है. जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ताजा मामला भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफआईआई गोदाम का सटर को तोड़कर हाथी ने गोदाम में रखे लगभग 10 बोरा चावल को खाया एवं बर्बाद किया.
इसके अलावे चचिया टोली गांव निवासी सोमारो उराईन के मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर के अंदर रखें 5 बोरा धान भी चट कर गया एवं कई समान को भी बर्बाद कर दिया है. इधर एफआईआई गोदाम मैनेजर राजकिशोर राम ने बताया कि बीते रात एक जंगली हाथी गोदाम के सटर को तोड़कर अंदर रखे चावल को सुढ से निकालकर चावल खाया एवं छिटकर बर्बाद कर दिया. हाथी की हरकत की पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना की सूचना वन विभाग गुमला को दूरभाष के माध्यम से दिया गया है. इधर हाथी द्वारा प्रभावित ग्रामीण ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की है.