शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: ये तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं... जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक सड़क पर बेकाबू हो गई और राह चलते लोगों की जान पर बन आई. घटना नवगछिया के परवत्ता थाना अंतर्गत जाह्नवी चौक की है, महिला अलका देवी इतिहास काटने खेत जा रही थी. वहीं सड़क पर करने के दरमियान तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने उसको जोरदार धक्का मारा. वह मायागंज में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. डॉक्टर ने उसके दोनों पैर को काट दिए हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा था, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई और 112 पुलिस को सूचित किया. फिलहाल जिस ट्रक ने धक्का मारा है वह ट्रक पकड़ा गया है और उसे परवता थाना में रखा गया है. वहीं चालक फरार है. उनके परिवार वालों का कहना है किसी तरह अपना घर चलाने वाली महिला अलका अपने घर का गुर्जर वसर घास काट कर और घास बेचकर किया करती थी. उसे मुआवजा मिलना चाहिए, अलका को चार छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन बच्चों का किनके भरोसे पालंन पोशन करेगी.