न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बोधगया से आरजेडी विधायक और बिहार के पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कौन इस हमले को धार्मिक रंग देता है. इससे हमें कोई मतलब नहीं. हमें मतलब है कि देश पर हमला हुआ है. हमारे 25 लोग मारे गए. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को बहुमत दिया है, अब 2500 आतंकियों को मारिए, तब जाकर आपकी बहादुरी साबित होगी.
आरजेडी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बातों से बहादुरी नहीं होती, दुश्मन पर प्रहार करना ही असली बहादुरी है. अगर आप हमला करेंगे तो इस देश का कोई धर्म, कोई मां, कोई बेटा पीछे नहीं हटेगा.
इतिहास को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि संसद पर हमला, पुलवामा और अब पहलगाम, सब कुछ नरेंद्र मोदी के राज में हुआ. नोटबंदी के नाम पर आतंकियों की कमर तोड़ने की बात की गई, लेकिन नतीजा क्या निकला. आज भी हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं. जनता ने सरकार को हर कदम पर साथ दिया है, अब देर किस बात की है.
सिंधु जल समझौते पर भी उठाए सवाल
सिंधु जल समझौते को तोड़ने की खबर पर उन्होंने कह कि जब 25 हमले हो चुके हैं, तब ये फैसला आज क्यों. पुलवामा में सैकड़ों जवान मारे गए, तब क्यों नहीं लिया गया फैसला. अब जनता बहाना नहीं, एक्शन चाहती है.
प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर चुटकी लेते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि यही मोदी हैं जो कभी नीतीश कुमार को पागल कहते थे. आज उन्हीं के नेतृत्व में वे बिहार आ रहे हैं. स्वागत है. लेकिन याद रहे, जनता सब देख रही है. इसके अलावा उन्होंने बिहार सरकार की नल जल योजना को फेल बताया. कहा कि 90 प्रतिशत गांवों में यह योजना सफल नहीं हो सकी. क्योंकि पहले नल जल लगवाया फिर गली बनाई गई और फिर नाला. ऐसे में नल जल उखड़ कर रह गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से सबसे अधिक दलित, महा दलित परिवार जूझ रहे हैं. उनकी समस्या दूर नहीं हो रही है. उन्हींन कहा कि 100 चापाकल लगाए जाने की मांग हमने की थी लेकिन वह अब तक पूरा नहीं किया गया. यह स्थिति है.