बिहारPosted at: अप्रैल 24, 2025 बेटे ने मां साथ किया भोजन, पत्नी ने कर दी पिटाई, तलाक की कर रही मांग
न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के खगड़िया में एक पुत्र ने अपने मां के साथ खाना क्या खा लिया उसकी पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद वह अपने पति से तलाक की मांग कर रही है. ऐसे में पति ने ग्राम कचहरी न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि यह पूरी घटना गोगरी थाना इलाके की है.