शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक साहसी महिला की बहादुरी की खबर सामने आई है. डिक्सन मोड़ पर सब्जी खरीदने आई एक महिला ने मोबाइल झपटकर भाग रहे युवक को न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि उसे ट्रैफिक पुलिस के हवाले भी कर दिया. घटना के बाद आरोपी युवक महिला और पुलिस के सामने माफी मांगता नज़र आया.
यह तस्वीरें हैं कोतवाली थाना क्षेत्र की जहाँ डिक्सन मोड़ पर सब्जी खरीदने आई सीमा देवी का मोबाइल एक युवक छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. भागते वक्त युवक सड़क पर गिर गया, और तभी सीमा देवी ने बिना डरे उसे धर दबोचा.
युवक को पकड़ते ही सीमा देवी ने ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली थाने ले गई.पुलिस के हवाले किए जाने से पहले आरोपी युवक महिला और पुलिस अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और वादा करता रहा कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा.