झारखंडPosted at: अक्तूबर 27, 2023 हाईटेंशन तार पर हाईवोल्टेज ड्रामा, 33 हजार वोल्ट बिजली टावर पर चढ़ा युवक, देखें VIDEO
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के दुमका जिले के मसलिया में एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. और कई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक का ड्रामा देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. बता दें, मसलिया प्रखंड क्षेत्र बसकीडीह गांव के नीचे 33 हजार बिजली के खम्भे पर करीब डेढ़ सौ फीट ऊपर युवक चढ़ गया था. जिसके बाद सहमे युवक तार के बीच इंसुलेटर पकड़ बैठाकर रहा. उतर नहीं पाने की स्थिति में टावर के ऊपर से बचाने की गुहार लगाने लगा. मौके पर बिजली विभाग के विभाग के अधिकारी पहुंचे. साथ ही रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया. तार पकड़कर बैठे युवक को बचाने की कोशिश जारी है.