शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर में आज एक बार फिर प्रेम और पारिवारिक मान्यताओं के बीच टकराव का नज़ारा देखने को मिला घटना भागलपुर व्यवहार न्यायालय गेट के पास की है, जहां एक नवविवाहित जोड़ा कोमल और महेश अपनी शादी के बाद पहली बार खुलेआम दिखाई दिया दोनों ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की थी लेकिन जैसे ही कोमल के परिवार वालों की नज़र इन पर पड़ी, पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया कोमल के परिजनों ने इस शादी को नामंज़ूर बताते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया वहीं कोमल ने सरेआम ऐलान कर दिया कि अब वह अपने पति महेश के साथ ही ज़िंदगी बिताएगी चाहे कुछ भी हो जाए.
कोमल का साफ़ कहना है हम साथ जियेंगे और साथ मरेंगे पिछले कुछ महीनों में भागलपुर में इस तरह के हाई वोल्टेज ड्रामे आम होते जा रहे हैं, जहाँ युवा प्रेम विवाह करते हैं और परिजन सामाजिक मर्यादा और इज्जत की दुहाई देकर विरोध में उतर आते हैं क्या यह बदलते समाज की तस्वीर है या फिर टकराव की एक नई लकीर.