न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खुशियों, रंगों और उमंगों से भरे पर्व होली का हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता हैं. पूरे देश में इसे अलग-अलग नामों से मनाया जात है- फगुआ, होरी, धुलेंडी, दोल, धूलिवंदन आदि लेकिन इस बार होली की तारीख को लेकर लोगों में उलझन बनी हुई है कि होली 14 मार्च को मनाई जाएगी या 15 मार्च को? यदि आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो आइए जानते है सही जानकारी.
कब मनाई जाएगी होली?
होली की तिथि को लेकर अक्सर असमंजस की स्थिति रहती है और इस बार भी 14 और 15 मार्च के बीच लोग कंफ्यूज हैं. दरअसल, होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर होगा और इसका समापन 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर होगा. इसका मतलब है कि इस साल रंगों वाली होली 14 मार्च को मनाई जाएगी.
14 मार्च को मनाई जाएगी रंगों वाली होली
इस साल होली 14 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी. लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह पर्व मनाएंगे. लोग रंगों से सजी होली का मजा लेंगे और नाच-गाने के साथ पूरे देश में आनंद का माहौल होगा.
होलिका दहन 2025: शुभ मुहूर्त और समय
होली से पहले एक और महत्वपूर्ण रस्म होती है, जिसे हम होलिका दहन के नाम से जानते हैं. होलिका दहन 13 मार्च को होगा. इस दिन लोग बुराई को जलाकर अच्छाई की आराधना करते हैं. इस साल होलिका दहन का मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर मध्यरात्रि 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में होलिका दहन करना सबसे शुभ माना जाता हैं.
क्यों मनाया जाता है होलिका दहन?
होलिका दहन का महत्व बहुत खास होता है क्योंकि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं. इसे 'छोटी होली' भी कहा जाता है और यह पर्व एक नए अध्याय की शुरुआत की ओर इशारा करता हैं.