प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: मनिका विधानसभा अंतर्गत बरवाडीह प्रखंड में मंगलवार से होम वोटिंग अभियान की शुरुआत की गई. वहीं होम वोटिंग अभियान के तहत पहला दिन कूल 7 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया. होम वोटिंग करनेवाले इन मतदाताओं में 85 साल से अधिक के बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत बेंचमार्क से अधिक के दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. वहीं बरवाडीह प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने बताया कि होम वोटिंग करने वाले इन 7 लोगों में 85 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए इच्छुक दोनों कोटि के लोग प्रपत्र 12-डी में अपने बीएलओ को आवेदन करते हैं कि वह घर से मतदान करना चाहते हैं.
इस प्रकार होम वोटिंग के इच्छुक और पात्र लोगों के घर पोलिंग टीमें जाकर उनका मतदान करवाती है. उन्होंने बताया की होम वोटिंग टीम में पोलिंग ऑफिसर वन, पोलिंग ऑफिसर टू, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर, पुलिस सुरक्षा के जवान और एक वाहन चालक शामिल होते हैं. सर्वप्रथम ये लोग होम वोटिंग चुननेवाले मतदाताओं के घर जाते हैं. मतदाता के लिए उनके घर में अस्थायी वोटिंग कंपार्टमेंट बना कर गुप्त मतदान कराया जाता है. मतदान के बाद बायें हाथ की तर्जनी उंगली में नीली स्याही (अमीट स्याही) लगायी जाती है, जैसे कि वास्तविक मतदान के समय मतदान केंद्र पर लगायी जाती है. वहीं मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राहुल कुमार, अंगद यादव, विजय कुमार के साथ बीएलओ बलराम सिंह मौजूद थे.