अजीत कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिला के बालूमाथ में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आज मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. बुधवार को खड़ना और बृहस्पतिवार को भगवान भास्कर को पहली अर्घ्य और शुक्रवार को द्वितीय अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पर्व को लेकर प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और श्रद्धा देखी जा रही है . पवित्रता का यह पर्व की तैयारी श्रद्धालुओं में देखी जा रही है. बाजार में भी पूजा सामग्री फल आदि सजा दी गई है. वहीं इस त्यौहार में आस्था रखने वाले विभिन्न सामाजिक संगठन संस्था के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी इसमें पर चढ़कर भाग ले रहे हैं. बालूमाथ में हिंद भारती स्वयंसेवी संस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक छठ तलाब में अच्छी से अच्छी व्यवस्था देने के लिए अग्रसर पहल कर रही है वहीं झरिवा टोला बड़का बालूमाथ के साथ-साथ शेरगड़ा आरा, मकईयाताड़, जरी ऐसे कई छठ घाट हैं. जहां श्रद्धालु छठ व्रतियों को दिक्कत ना हो जिसके लिए छठ घाट की साफ सफाई लाइट आदि की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं पूजा को लेकर बालूमाथ प्रखंड पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं मंगलवार को दोपहर बालूमाथ अंचलाधिकारी विजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी , इंस्पेक्टर परमानंद बीरुआ, ग्राम प्रधान भुनेश्वर साहू आदि ने विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण करते नजर आए मौके पर मौजूद हिंद भारतीय स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष रवि सिंह से पूजा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की और समस्या से भी अवगत हुए. पूजा में किसी प्रकार का कोई विध्न ना हो जिसको लेकर पुलिस बल तैनात की जा रही है. पुलिस एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने या आस्था को ठेस पहुंचने का काम करेगा तो उस पर पुलिस शख्ती से पेश आएगी.