राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत लातेहार विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के निमित विधि व्यवस्था को सुदृढ करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने चंदवा पहुंचे जहां मध्य विद्यालय मतदान केंद्र व औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र स्थित बज्र गृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर (एमएफ) के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. केंद्र पर पेयजल, शौचालय, मतदान कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र शौचालय व परिसर की साफ–सफाई कराने का संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया. निदेशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है.
ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें. मौके पर जिला उप निर्वाचन मेरी मड़की, डीएसओ रश्मि लकड़ा, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार समेत निर्वाचन संबंधी कार्य में लगे कर्मी व अन्य मौजूद थे.