31 को प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा,ऑल राउंड तीन बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा
प्रशांत शर्मा
हजारीबाग/डेस्क:- सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी के सामुदायिक भवन में सेवा सहयोग समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे जैक माध्यमिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, प्रखण्ड के हर विद्यालय से उत्कृष्ट पांच विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन संजय मेहता के द्वारा किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष विजय सिंह भोक्ता के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा स्वयं कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे थे. समिति द्वारा अन्य आगामी दिनों में कटकमदाग प्रखंड सदर प्रखण्ड एवं दारू प्रखण्ड के विद्यालय के विद्यार्थियों को भी समान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा इस भव्य कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल रहे.
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए हर्ष अजमेरा ने कहा कि गांव प्रखंड से उभर कर सामने आये इन सफल बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए हमें काफी खुशी मिल रही है. साथ ही कहा की बच्चों को शिक्षा के प्रति हमेशा सजक रहना चाहिए, सभी विद्यार्थियों के साथ हमारी संस्था तथा में स्वयं खड़ा हूं. बच्चे हमेशा निर्धारित लक्ष्य की ओर केंद्रित रहे, जल्द ही अन्य प्रखंडों में भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. साथ ही श्री अजमेरा ने कहा कि आगामी 31 तारीख को आनंद महाविद्यालय में सभी उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का परीक्षा होगा तत्पश्चात तीन उत्कृष्ट छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.
बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सेवा सेवानिवृत कार्यालय प्रभारी समारणालय विजय कुमार ने कहा की आज बहुत ही खुशी का पाल है कि आप बच्चों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है आप बच्चे सदैव आगे बढ़ते रहे हम सभी आपके साथ हैं साथ ही कहा की सेवा सहयोग समिति सामाजिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करते हुए आप बच्चों की सेवा में तात्पर्य है.
कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द सहाय ने कहा की बच्चों को सम्मानित करने के बाद उनके चेहरे की खुशी को देखकर मन काफी प्रसन्न होता है और वह दृश्य आज हमको यहां देखने के लिए मिल रहा है बच्चों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी के साथ सेवा सहयोग समिति सदैव तात्पर्य है.
कटकमसांडी प्रखण्ड के इन स्कूलों के बच्चों को किया गया सम्मानित
हाई स्कूल कटकमसांडी,हाई स्कूल ढोढवा, हाई स्कूल कंडसार,हाई स्कूल शाहपूर,हाई स्कूल आरा भूसाई,हाई स्कूल पबरा,हाई स्कूल डाँड ,हाई स्कूल डांटोकला,आर.सी मिशन हाई स्कूल डांटो शामिल है.
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द सहाय, सेवा सेवानिवृत कार्यालय प्रभारी समारणालय विजय कुमार, तरुण जैन, हाई स्कूल ढोढवा के प्रभारी शिक्षक, संस्था के उपाध्यक्ष विजय सिंह भोगता, संस्था के सलाहकार मिथिलेश कुमार, संस्था के सचिव अनीश सिंह, कार्यलय प्रभारी कृष्णा सिंह भोगता, संजय मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे.