झारखंडPosted at: दिसम्बर 30, 2024 टंडवा-पिपरवार सड़क स्थित मंडेर के पास भीषण सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आए बाइक सवार 03 युवक गंभीर रूप से घायल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टंडवा-पिपरवार सड़क स्थित मंडेर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया गया कि टंडवा एनटीपीसी के जहरीले राख लोड हाइवा बाइक को ठोंकते हुए मौके से फरार हो गया. घायल युवक कल्याणपुर का बताया जाता है. नो इंट्री लगने के बावजूद मगध बाईपास सड़क का फायदा उठाकर जहरीले राख ढुलाई में लगी कंपनी की हाइवा का परिचालन करती है.