न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची होटल अशोक के कर्मचारियों ने एक बार फिर इच्छामृत्यु मांगी है. इसके लिए कर्मचारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. होटल के बंद होने से बदतर आर्थिक हालात से गुजर रहे कर्मचारी पहले भी इच्छामृत्यु मांग चुके हैं.
पिछले 18 महीना से नहीं मिला वेतन
बता दें कि होटल अशोक के कर्मियों ने एक बार फिर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. अपने पत्र में कर्मचारियों ने कहा है कि उन्हें पिछले 18 महीना से वेतन नहीं मिला है और उनका मामला केंद्र बिहार और झारखंड सरकार के अफसर के बीच फंसा हुआ है और फैसला नहीं हो रहा है जिस कारण उनका भविष्य अधर में है.