न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नागा साधु का नाम लेते ही आपके कईयों के मन में बहुत से ख्याल आते है. उनका नाम लेते ही यह ख्याल सबसे पहले आता है कि उन्होंने संसार के मोह-माया को त्याग कर दिया है. वह अपने शरीर में कपड़े नहीं डालते है चाहे वह सर्दी हो या गर्मी. वह अपने शरीर में भस्म लगते है. कई लोगों को यह लगता है कि नागा साधु केवल पुरुष ही होते है. लेकिन ऐसा नहीं है नागा साधुओं में महिलाएं भी आती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह महिला नागा साधु पीरियड्स के दौरान गंगा स्नान कैसे करती है.
आपको बता दे कि महिला नागा साधु अपने जीवन में कठोर नियमों का पालन करती है. ऐसे में उन्हें गंगा स्नान को लेकर भी कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. महाकुंभ में पुरुष नागा साधु के स्नान कर लेने के बाद ही महिला नागा साधु स्नान करती है. अगर महिला नागा साधु को पीरियड्स चल रहा है तो वह गंगा में स्नान नहीं कर सकती है. ऐसे में महिला नागा साधु अपने पीरियड्स के दौरान गंगा जल को अपने शरीर में छिड़क लेती है. नागा साधु पीरियड्स के दौरान बहाव को रोकने के लिए उस स्थान पर एक छोटे से वस्त्र का इस्तेमाल करती है. महिला नागा साधु अपने पीरियड्स के दौरान शिविर में जल स्नान करती है. वह इस अपने पीरियड्स के दौरान अपने पूरे शरीर में राख लपेटे रहती है और जप करती है.
नोट: इस खबर में दी गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. हम इस बात की पुष्टि नहीं करते है.