न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप जानते हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कितनी पढ़ाई की है? आज हम आपको बताते हैं कि उन्होंने अपनी शिक्षा कहां पूरी की. वर्तमान में, लॉरेंस बिश्नोई एक विवादास्पद नाम बन चुका है, जो बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों से जुड़े मामलों में चर्चित है.
शुरुआती जीवन
लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फिरोजपुर जिले के एक गांव में हुआ. उनके पिता पहले हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे, लेकिन 1997 में उन्होंने पुलिस सेवा छोड़कर किसान बनने का निर्णय लिया. लॉरेंस ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई अबोहर में की और 2010 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में दाखिला लिया.
कॉलेज में हुई थी गोल्डी ब्रार से दोस्ती
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2011 में लॉरेंस ने पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव में भाग लिया, जहां उनकी मुलाकात गैंगस्टर गोल्डी ब्रार से हुई. दोनों ने विश्वविद्यालय राजनीति में हिस्सा लेना शुरू किया और इसके बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा. लॉरेंस ने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की.
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली
खबरों के अनुसार, लॉरेंस ने चंडीगढ़ में आपराधिक गतिविधियाँ शुरू कीं. 2010 से 2012 के बीच उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध घुसपैठ, मारपीट और लूटपाट के गंभीर आरोप शामिल थे. हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसके परिणामस्वरूप बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है.