न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सोच रहे है कि देश के सबसे ऐतिहासिक और लग्जरी होटल में एक टाइम का खाना खाने का खर्च कितना हो सकता है, तो आपको जानकर हैरानी होगी. ताज होटल, जो कि भारत का पहला 5 Star Hotel है, वहां बार खाने का बिल 13,000 रुपये तक पहुंच सकता हैं.
क्या खास है ताज होटल में?
ताज होटल, जो 16 दिसंबर, 1903 को मुंबई में खोला गया था. उसे टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा द्वारा स्थापित किया गया था. यह होटल अपने शानदार आतिथ्य सेवा, भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है लेकिन क्या आप जानते है कि यहां एक व्यक्ति के लिए खाने-पीने का खर्च कितना हो सकता है?
अनुमानित खर्च के अनुसार, ताज होटल में एक व्यक्ति के एक टाइम के खाने का खर्च लगभग 13,000 रुपये होगा. इस हिसाब से खाने के ₹10,000, सेवा शुल्क के ₹1,000 और GST के ₹1,800 लगेंगे. वहीं अगर आप नॉन-एल्कोहोलिक ड्रिंक्स की बात करें तो इसके ₹300-700 रूपए और अगर एल्कोहोलिक ड्रिंक्स की बात करें तो उसके लिए ₹1,000 से ₹3,000 रूपए तक खर्च करना पड़ सकता हैं.
ताज होटल सिर्फ एक होटल नहीं, बल्कि एक अनुभव हैं. यहां के शेफ द्वारा तैयार की गई डिशेज़ और शानदार अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवा इस होटल को एक शानदार डाइनिंग अनुभव बनाती हैं. चाहे आप शानदार भारतीय व्यंजन चाहें या फिर किसी अंतरराष्ट्रीय व्यंजन का स्वाद लेना हो, ताज की मेनू लिस्ट आपको हर तरह का विकल्प प्रदान करती हैं.
क्या आप भी ताज होटल में एक शानदार खाने का अनुभव लेना चाहते हैं? अब ये तो तय है कि आपके लिए यह एक शानदार, लेकिन महंगा अनुभव हो सकता है लेकिन जब बात हो ताज की, तो खर्च को नजरअंदाज किया जा सकता हैं.