Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:18 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कैसे उठाएं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का फायदा ? जानें

कैसे उठाएं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का फायदा ? जानें
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि सोलर रूफटॉप सिस्टम की अनुमानित लागत तत्काल तय कर दी गई है, जिसमें एक किलोवाट के लिए 55 से 65 हजार रुपये होंगे. दो किलो वॉट के लिए एक लाख रुपये. एक लाख पंद्रह हजार तीन किलो वॉट की कीमत 1.40 से 1.50 लाख रुपये होगी. 

 

उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए अनुदान देगी. इस कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारने के लिए मात्र दस दिन का समय तय किया गया है, जिसमें देवघर डाक उपमंडल में जामताड़ा जिला भी शामिल है. ऐप के माध्यम से 30 हजार इच्छुक लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. झारखंड में तीन लाख इच्छुक लाभुकों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. हर डाक सेवक को इच्छुक लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. 

 

प्रधानमंत्री मोदी की सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना के बारे में उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्ताव है, जिसमें निवेश राशि 75,000 करोड़ है. इसका लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारतीय डाक विभाग से सलाह ली गई है, जिसमें हमारे डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को PM सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण गूगल प्ले स्टोर पर प्रदान क्यूआरटी पीएम सूर्य घर यूपी के माध्यम से करना होगा. 

 


 

आगे उन्होंने कहा कि हमारे डाकिए और ग्रामीण डाक सेवक अपने क्षेत्रों में इच्छुक लाभार्थियों के पास जाएंगे. इच्छुक ग्राहक अपने निकटतम डाकघर या अपने डाकिया से कांटेक्ट करेंगे. इसमें ग्राहक को अपना फोन नंबर और छह माह महीने के अंदर के किसी भी बिजली बिल की फोटो देनी होगी. सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित करने के लिए पक्की छत या खुला क्षेत्र होना चाहिए. यह सब सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए आपूर्ति और सेवाओं की लागत पर निर्भर करता है. 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.