बिहारPosted at: अप्रैल 25, 2025 खगड़िया: स्मार्टवर्ड फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: शहर के बलुआही इलाके में शनिवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब स्मार्टवर्ड फर्नीचर शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. आज इतनी विकराल थी कि पलभर में पूरा शोरूम जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसमान तक धुआं दिखाई दे रहा था. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. नगर थाना क्षेत्र के इस हादसे में करीब 40 से 50 लाख रूपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई हैं. प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही हैं.